अपराधहरिद्वार

“गंगनहर पुलिस ने तोड़ी अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग की कमर, 07 चोरी की बाइकें बरामद, मास्टर माइंड समेत चार गिरफ्तार..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया पर्दाफाश, दो बड़े वाहन भी बरामद, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

पंच👊नामा
रुड़की: गंगनहर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश व एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देशन में गठित टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर नाबालिग समेत चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गैंग के पास से 07 दुपहिया वाहन व दो बड़े वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग किशोर भी शामिल है, जिसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।कोतवाली गंगनहर में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि लगातार मिल रही वाहन चोरी की घटनाओं के इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पेशेवर वाहन चोर, एक नशे का आदी युवक और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लोग चुराई गई मोटरसाइकिलों को खुद के इस्तेमाल या बेचने की नीयत से छिपाकर रखते थे।गंगनहर पुलिस ने वाहन चोरी के मुकदमे में क्रेटा कार संख्या UK18G-0444 को बरामद किया। आरोपी अजय पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम पूरन, थाना इस्लाम, अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जो वर्तमान में पनियाला रोड, सुभाषनगर, रुड़की में रह रहा था।सघन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनमें से एक किशोर को बाल संरक्षण गृह भेजा गया। पूछताछ में उनके पास से 07 चोरी की दोपहिया बाइकें बरामद की गईं। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कॉलेज और बाजार क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान…
1:- फरहान फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद, निवासी ऋषिकेश, थाना कोतवाली मंगलाौर, उम्र 25 वर्ष
2:- रिजवान पुत्र समीम, निवासी ग्राम मायापुर, गंगनहर, हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष
3:- एक नाबालिग अभियुक्तबरामदगी का विवरण…
1:- UP10D-7985 हीरो होंडा लाल रंग
2:- UK17R-3886 सुपर स्प्लेंडर काला
3:- UK17P-3110 हीरो स्प्लेंडर काला
4:- बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर काला-लाल
5:- बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काला
6:- मोटोकोर्प हीरो होंडा बिना नंबर प्लेट
7:- मोटोकोर्प हीरो होंडा बिना नंबर प्लेट (तालाशीर में दाखिल)इसके अलावा चेकिंग के दौरान रुड़की से पनियाला तिराहे की ओर जा रही सिलेरियो कार संख्या UP13BZ-0159 को रोकने का प्रयास किया गया। मौके का फायदा उठाकर कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान देशराज रावत, पुत्र महीपाल, निवासी गढ़वाला सभा सुभाषनगर, कोतवाली गंगनहर रुड़की के रोओ में हुई है।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका….
इस कार्रवाई में SHO आर.के. सकलानी के नेतृत्व में गठित टीम की सक्रियता और सूझबूझ से गिरोह का पर्दाफाश संभव हुआ। टीम में SHO श्री आर.के. सकलानी, उपनिरीक्षक अजय शाह, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, उपनिरीक्षक मनीष कवी, हे.का. इसरार, हे.का. औसाफ खान (साइबर सेल रुड़की), का. नितिन, प्रवीण नेगी, प्रमाकर थपलियाल, पवन नेगी, मनमोहन सिंह, अजय दत्त, राकेश राणा व अर्जुन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!