जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
—————————————-
हूटर बजाकर जनसंपर्क कर रहे छुटभैया नेताओं को पुलिस ने सिखाया सबक….
रूड़की: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व नियमों के विरुद्ध कार्य करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस ने हूटर वाली गाड़ियों के साथ जनसंपर्क कर रहे कुछ छुटभैया नेताओं के चालान कर सख़्त चेतावनी दी। छुटभैया हूटर लगी गाड़ियों से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। मामला थाना भगवानपुर क्षेत्र का है। घटना की बाबत थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कार्यकता अपनी गाडियों में हूटर बजाते हुए क्षेत्र के कुछ गांवों में घूम रहे है, और वोटरों से जनसंपर्क कर रहे है। सूचना पर उन्होंने हूटर लगी 4 गाडियों के चालान कर दिए और सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
—————————————-
घर मे घुसा चोर, लोगो ने की जमकर धुनाई, पुलिस को सौंपा..
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में सुबह तड़के एक चोर घुस गया, भनक लगने पर आस पड़ोस के लोगो ने चोर को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला अशोक नगर का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चैहान ने बताया कि आज सुबह 5 बजे प्रेम बल्लभ जोशी अपने मकान में सो रहे थे, तभी उन्हें मकान के दूसरे कमरे से खटपट की आवाज सुनायी दी। जब वह उस कमरे में पहुँचे, तो उन्होंने देखा था कि एक चोर गैस सिलेंडर व कुछ बर्तनों को चादर में बांधकर ले जाने की तैयारी कर रहा है। यह देखकर उन्होंने शोर मचा दिया था। इसके बाद मौहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने चोर को पकडकर धुनाई कर डाली, जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।