
पंच👊नामा
रुड़की: तकनीक का दुरुपयोग कर आम जनता को चूना लगाने वाले दो शातिर ठगों को मंगलौर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये दोनों आरोपी एटीएम मशीनों में धातु की चिप लगाकर लोगों के पैसे फंसा देते थे और फिर मौका पाकर रकम निकालकर फरार हो जाते थे। एसबीआई एटीएम गुरुकुल नारसन में ₹10,000 की ठगी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायत के बाद तुरंत सक्रिय हुई पुलिस….
बीते दिन पीड़िता नेहा ने कोतवाली मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने एसबीआई एटीएम गुरुकुल नारसन में उसके साथ ₹10,000 की धोखाधड़ी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार
के नेतृत्व में नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने सघन जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को एटीएम के पास एक गली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। उनके पास से ATM मशीन में लगाने वाली एक अतिरिक्त धातु चिप और ₹10,000 नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में खुली वारदातों की पोल….
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे लंबे समय से हरिद्वार, ज्वालापुर, कलियर, लक्सर सहित अन्य क्षेत्रों में बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बना रहे थे। वे कैश डिस्पेंसर के एग्जिट प्वाइंट पर धातु की चिप लगाकर लोगों के पैसे मशीन में ही फंसा देते थे। जब पीड़ित तकनीकी खराबी समझकर चला जाता, तो आरोपी मौके पर पहुंचकर चिप हटाकर पैसे निकाल लेते थे।
जब गिरफ्तारी के समय पकड़ी गई चिप और रकम…. गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने कबूला कि वे पिछले शाम को भी गुरुकुल नारसन के एसबीआई एटीएम में चिप लगाकर ₹10,000 फंसा चुके थे और अगले दिन उसे निकालने पहुंचे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान….
1:- शावेज़ पुत्र जब्बार, निवासी कस्बा लंढौरा, कोतवाली मंगलौर, उम्र 21 वर्ष
2:- गुलफाम पुत्र यामीन, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्षकार्रवाई करने वाली पुलिस टीम….
1:- हेमदत्त भारद्वाज, चौकी प्रभारी नारसन
2:- कांस्टेबल पंकज
3:- कांस्टेबल सुधीर
4:- कांस्टेबल रविन्द्र खत्री
5:- होमगार्ड अवधेश
6:- पीआरडी जवान बृजपाल