रिपोर्ट:- साजिद इरशाद
पंच👊नामा-पिरान कलियर:- उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद नगर व गाँवों की चौपालों, चौराहों, गली, मौहल्लों व मोबाइल वाट्सएप ग्रुपों पर अपनी-अपनी पसंद की सरकारों व प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर चर्चाओ ने ज़ोर पकडना शुरू कर दिया है।
आज हम विधानसभा पिरान कलियर क्षेत्र के प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के मन में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर क्या चल रहा है, क्या चर्चाए है इसका विश्लेषण करेगे।
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वर्ष 2012 में वजूद मे आई पिरान कलियर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद,, बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद शहज़ाद व भाजपा प्रत्याशी शयामवीर सैनी के बीच ज़बरदस्त फाईट के साथ चुनाव हुआ था। इस त्रिकोणीय चुनाव में काँग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने “25870” वोट हासिल किए थे, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहज़ाद को “23926” वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी श्यामवीर सैनी को “21648” वोट प्राप्त हुए थे। इस प्रकार काँग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने जबरदस्त फाईट के बाद इस त्रिकोणीय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी मौ. शहजाद को 1944 वोटों से प्राजित करते हुए पिरान कलियर विधानसभा की सीट कांग्रेस की झोली मे डाली थी। एक बार फिर 2017 विधानसभा चुनाव में देश व प्रदेश मे आंधी की तरह चली “मोदी लहर” के बीच जबरदस्त त्रिकोणीय चुनाव मे फसे कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान ने “29243” वोट प्राप्त किए थे।जबकि भाजपा से चुनाव लडे जयभगवान सैनी को “27894” वोट मिले थे। इस बार निर्दलीय चुनाव लडे हाजी मोहम्मद शहजाद को क्षेत्र की जनता ने जबरदस्त समर्थन देते हुए 23843 वोट देकर तीसरे नम्बर तक पहुंचा दिया था। जबकि बसपा प्रत्याशी राव साजिद को नकारते हुए “6188” वोट देकर चौथे नम्बर पर पहुंचा दिया था। इन नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने मात्र “1349” वोटों के बेहद नज़दीकी मार्जन से भाजपा के जयभगवान सैनी को दुसरे व मोहम्मद शहजाद को तीसरे नम्बर पर पहुंचा कर कलियर विधानसभा सीट को एक बार फिर कांग्रेस की झोली मे डालने मे कामयाबी हासिल की थी।
यहाँ पर अब अगर बात की जाय विधानसभा चुनाव 2022 की तो कांग्रेस पार्टी से दो बार के विधायक हाजी फुरकान अहमद का तीसरी बार भी चुनाव लडना तय माना जा रहा है। पार्टी द्वारा नाम की घोषणा किए जाना ही मात्र बाकी है। जबकि बसपा प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र सैनी के नाम की घोषणा बसपा के राष्ट्रीय सचिव द्वारा पहले ही की जा चुकी है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोटरों मे बिखराओ करने की मंशा के मद्देनजर काशीपुर से आयात करते हुए पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम को उतारा है। जबकि इस बार भाजपा हर सूरत मे पिरान कलियर विधानसभा सीट पर फुरकान अहमद की हैट्रिक को रोकने के साथ कांग्रेस से इस सीट को छीनने की जद्दोजहद मे लगी हुई है। इसी लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जबरदस्त माथा पच्ची के बाद भी किसी एक कार्यकर्ता को उसका टिकट पक्का होने की कतई गारंटी नहीं दी जा रही है। कुल मिलाकर अगर टिक्टो मे कोई फेर बदल नहीं हुआ तो इस बार त्रिकोणीय के बजाय काग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।कांग्रेस/भाजपा की इस बार-बराबर की फाइट मे किसके सर पर जीत का सेहरा सजता है, और कोन दुसरे नम्बर पर रहता है ये बात क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं पर निर्भर करेगा, लेकिन इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि की कलियर सीट पर चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है।