
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्नानगर इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश से आए कुछ संदिग्ध लोग एक बेशकीमती भूखंड पर अवैध कब्जा करने पहुंचे। खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के करीबी सहयोगी सुशील गुर्जर का आदमी बताकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
लेकिन मौके पर समय रहते पहुंची पुलिस ने कब्जे की कोशिश को विफल कर दिया और करीब सात लोगों को हिरासत में ले लिया। तीन वाहन भी कब्जे में लिए गए हैं।
————————————–
गुर्गों ने दी धमकी, कहा – जान से मार देंगे…..घटना सुबह करीब 10 बजे की है। कृष्णलाल पंजवानी निवासी वन बिरला नगर, कोतवाली हरिद्वार का खन्ना नगर के सामने एक कीमती भूखंड है, जिस पर कुछ दुकानें भी बनी हुई हैं। शनिवार सुबह करीब सात-आठ लोगों का एक समूह वहां पहुंचा।
गेट पर ताला डालकर अंदर घुस गए और दुकानें खाली कराने का दबाव बनाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने खुद को सुनील राठी के गुर्गे बताते हुए धमकाया कि अगर कोई बीच में आया तो जान से हाथ धो बैठेगा। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
————————————–
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर कब्जा रोका……सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना देर किए आरोपियों को चारों तरफ से घेरा और सात संदिग्धों को पकड़ लिया। वहीं, तीन चौपहिया वाहन भी कब्जे में लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
————————————–
कोतवाली ले जाकर पूछताछ, तहरीर पर जांच शुरू……पुलिस सभी आरोपियों को ज्वालापुर कोतवाली ले आई है और पूछताछ की जा रही है। वहीं, भूखंड मालिक कृष्णलाल पंजवानी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया
कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।