
पंच 👊नामा-ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए बनाई जा रही फिल्म के कलाकार कोविड नियमों के उल्लंघन में फंस गए। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने कलाकारों को जमकर फटकार लगाई और शूटिंग बंद कराते हुए उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
फिल्म की शूटिंग में मौजूद कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था। कलाकारों ने हाथों में पार्टी के झंडे भी लहराए। शूटिंग होने पर मुखर्जी चौक पर जाम भी लग गया। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची। शूटिंग को रुकवाते हुए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। शूटिंग करने वाले संचालक शीशमझाड़ी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शूटिंग के लिए परमिशन ली है, लेकिन कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में अरविंद कुमार कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने अरविंद कुमार और सभी कलाकारों को फटकार लगाई। बाद में एफएसटी से तहरीर लेकर अरविंद कुमार के खिलाफ नामजद और शूटिंग में शामिल 40 से 50 अज्ञात कलाकारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाई गई वीडियो से कलाकारों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी गई है।