हरिद्वार

“बहन की शादी के लिए फैक्ट्री में ओवरटाइम कर रहा था काम, लौटते वक्त ट्रैक्टर ने कुचला, तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत से टूटा परिवार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। ओवरटाइम कर कंपनी से लौट रहे दो युवकों को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, लवकुश पुत्र ऋषिपाल निवासी रणमलपुर थाना नांगल व विपिन पुत्र रंजीत निवासी गोपालपुर थाना मंगलौर, दोनों युवक रिलीफ बायोटेक कंपनी मंगलौर रोड में हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। सोमवार शाम कंपनी से छुट्टी के बाद दोनों ने ओवरटाइम भी किया और देर शाम बाइक से वापस गोपालपुर लौट रहे थे।जैसे ही दोनों युवक लंढौरा-शिकारपुर पुलिया के पास पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रॉन्ग साइड में जाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लंढौरा पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को रुड़की के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया। वहीं, विपिन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि लवकुश कुछ समय से अपनी मौसी के घर गोपालपुर में रहकर नौकरी कर रहा था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए ओवरटाइम कर रहा था। महज तीन महीने बाद उसकी बड़ी बहन की शादी थी, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा था।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बूढ़े पिता का सहारा और बहनों की राखियों का रक्षक एक पल में छिन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं। तेज गति और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »