
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर हीरो बनने के चक्कर में चार युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए। हथियार जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ रील बनाकर वायरल करने वालों को पुलिस ने कोतवाली बुलाकर जमकर फटकार लगाई। थाने में माफी मांगने के बाद सभी का चालान किया गया।मामला जटवाड़ा पुल का है, जहां चार युवकों ने मिलकर एक रील बनाई। वीडियो में आगे चल रहे युवक के हाथ में पिस्टल जैसी चीज नजर आ रही थी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने टीम बनाकर वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कराई। जांच में पता चला कि आरोपी युवक वंश भारद्वाज और अमन, दोनों जमालपुर कनखल के रहने वाले हैं, जबकि लक्की वर्मा और साहिल कटहरा बाजार के निवासी हैं।
चारों को थाने बुलाया गया, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने वीडियो सिर्फ लाइक और तारीफ पाने के लिए बनाई थी। पिस्टल जैसी चीज दरअसल एक लाइटर था।
कोतवाली में युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी और आगे से ऐसी हरकत न करने का वादा किया। इसके बाद पुलिस ने सभी का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर हथियार जैसे दिखने वाले सामानों के साथ वीडियो बनाकर डर या भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।