अपराधहरिद्वार

“हरिद्वार पुलिस ने सरोज हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा, आरोपी गिरफ्तार..

शेयर बाजार में डूबे पैसों की उधारी बनी महिला की हत्या की वजह, आरोपी ने गला दबाकर की थी हत्या, आत्महत्या का रच रहा था ड्रामा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने एक और गुत्थी को सुलझाते हुए महिला हत्या के जघन्य मामले का सफल खुलासा किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या की वजह और पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।दरअसल लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बीती 7 जुलाई को संत नगर कॉलोनी स्थित आम के बाग में ट्यूबवेल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तत्परता से जांच करते हुए शव की शिनाख्त सरोज पत्नी स्व. रामपाल निवासी नई बस्ती, शिवपुरी, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में की।
—————————————-
उधारी के पैसे बने हत्या की वजह…..मृतका की पुत्री ने पुलिस को बताया कि सरोज 5 जुलाई को उधार दिए गए रुपये वापस लेने जसवीर पुत्र नकलीराम निवासी डाडा पट्टी, थाना भगवानपुर के पास गई थी, जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया।एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी देहात शेखर सुयाल व सीओ लक्सर नताशा सिंह के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल व अन्य मैन्युअल तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया गया।
—————————————-
कनखल से दबोचा गया आरोपी, शहर छोड़कर भागने की फिराक में था….एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी जसवीर को बैरागी कैंप, कनखल से गिरफ्तार कर लिया। वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था और आत्महत्या का नाटक रचने की तैयारी कर रहा था। आरोपी की जेब से दो फर्जी सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं, जिन्हें वह पोस्ट करने की योजना में था।
—————————————-
हत्या की वजह: शेयर मार्केट में डूबे पैसे और लगातार उधारी का दबाव….सीओ नताशा सिंह ने बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शेयर बाजार और ट्रेडिंग में पैसा लगाता था। सरोज से उसकी जान-पहचान एक जानकार के माध्यम से हुई थी। शुरू में सरोज से उधार लिए पैसे पर हुए मुनाफे में से हिस्सा देने के बाद आरोपी ने सरोज से एक लाख रुपये उधार लिए, लेकिन बाजार में नुकसान हो गया और रकम डूब गई। सरोज द्वारा बार-बार पैसे वापस मांगने और गांव में आकर हंगामा करने से आरोपी ने खुद को अपमानित महसूस किया। इसी रंजिश में उसने महिला की हत्या की साजिश रच डाली। उसने सरोज को पैसे लौटाने के बहाने लक्सर स्थित अपने घर बुलाया और दिन में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल से आम के बाग में फेंक दिया और सरोज के मोबाइल से उसके परिजनों को गुमराह करने वाले मैसेज करता रहा।
—————————————-कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया गिरफ्तार आरोपी जसवीर पुत्र नकली राम निवासी: डाडा पट्टी, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार के कब्जे से दो सुसाइड नोट (आत्महत्या दर्शाने के लिए) दो मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल समेत मृतका का मोबाइल फोन अभियुक्त की खून सनी शर्ट, मृतका की एक जोड़ी चप्पल, एक एग्रीमेंट की छायाप्रति व सलेटी रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया है।
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल….
1:- राजीव रौथान – प्रभारी निरीक्षक
2:- उ.नि. बीरेन्द्र सिंह नेगी
3:- उ.नि. नवीन चौहान
4:- उ.नि. कमल कान्त रतूड़ी
5:- उ.नि. कर्मवीर सिंह
6:- अ.उ.नि. रंजीत नौटियाल
7:- हे.का. विनोद कुमार
8:- हे.का. रियाज अली
9:- हे.का. पंचम प्रकाश
10:- हे.का. मोहन खोलिया
11:- का. गंगा सिंह
12:- का. अजीत तोमर
13:- का. ध्वजवीर सिंह
14:- का. विनय थपलियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!