
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिस्टल वर्ल्ड के पास गंगाजल खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित कांवड़ियों ने एक कार में लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को हिरासत में लेकर शांतरशाह चौकी भेज दिया गया। उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रवि निवासी गंगोह सहारनपुर अपने साथियों संग हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए थे। क्रिस्टल वर्ल्ड के पास पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कांवड़ को टक्कर मार दी, जिससे रवि घायल हो गया और उसका गंगाजल भी गिर गया।
इस पर कांवड़िए उग्र हो उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा और बहादराबाद कोतवाल नरेश राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो सख्ती बरतते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और रास्ता खाली करवाया। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने यातायात सुचारू कराया।
इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बताया कि हंगामा करने वाले तीन कांवड़ियों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यातायात बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने घायल कांवड़िये को अस्पताल ले जाकर उपचार भी दिलाया।