वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक उप्रेती के आवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री निशंक और राज्यमंत्री जमदग्नि..
पिता गोविंद प्रसाद उप्रेती के स्वास्थ्य की जानकारी ली, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक उप्रेती के पिता गोविंद प्रसाद उप्रेती के अस्वस्थ होने की सूचना पर गुरुवार को पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि सत्यम विहार स्थित उप्रेती निवास पहुंचे। दोनों नेताओं ने गोविंद प्रसाद उप्रेती से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।नेताओं ने उप्रेती परिवार के अन्य सदस्यों से भी भेंट कर कुशलक्षेम जाना। इस दौरान दीपक उप्रेती ने बताया कि पिताजी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और डॉक्टरों की देखरेख में लगातार सुधार हो रहा है। मुलाकात के दौरान आत्मीयता और संवेदनशीलता का भाव देखने को मिला।
नेताओं ने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि गोविंद प्रसाद उप्रेती जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।इस अवसर पर दीपक उप्रेती ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव भट्ट का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत-सत्कार किया। परिवार की ओर से उप्रेती निवास पर पहुंचने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।