अपराधहरिद्वार

“चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: दून पुलिस ने ऑल्टो कार से पकड़ा 125 किलो डायनामाइट, तीन आरोपी गिरफ्तार..

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का असर, विस्फोटक के साथ डेटोनेटर, तार व बत्ती भी बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून/त्यूणी: पंचायत चुनावों से ठीक पहले दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत त्यूणी पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से डेटोनेटर, तार और बत्ती भी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान अजय सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत जनपद भर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।त्यूणी में ऑल्टो कार से चला विस्फोटक, कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी……
10 जुलाई को त्यूणी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका। तलाशी लेने पर कार से 5 पेटी डायनामाइट बरामद हुई, जिसका कुल वजन करीब 125 किलोग्राम था। इसके अलावा पुलिस को 2 डिब्बे डेटोनेटर, लाल रंग की तार की एक रोल और आसमानी रंग की बत्ती का एक बंडल भी मिला।कार में सवार तीनों व्यक्ति जब इन विस्फोटकों के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपी…..
रिंकू पुत्र पानू राम, निवासी ग्राम बलंग, थाना ठियोग, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश), उम्र 37 वर्ष
रोहित पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), उम्र 19 वर्ष
सुनील पुत्र केवल राम, निवासी ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश), उम्र 38 वर्ष
बरामद विस्फोटक सामग्री…..
05 पेटी डायनामाइट (कुल वजन 125 किलोग्राम)
02 डिब्बे डेटोनेटर (टोपी)
01 रोल लाल रंग की तार
01 बंडल आसमानी रंग की बत्तीपुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि “पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चेकिंग अभियान लगातार जारी है। चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने, डर का माहौल बनाने या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्यूणी क्षेत्र में पकड़े गए विस्फोटक की जांच गहराई से की जा रही है।पुलिस टीम….
एसओ विनय मित्तल, थाना त्यूणी
कांस्टेबल तेजेन्द्र रावत
कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
कांस्टेबल प्रदीप चौहान
कांस्टेबल चालक मनजीत रावत
कांस्टेबल वरुण रावत
कांस्टेबल जितेंद्र सिंह (SOG देहात देहरादून)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!