
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि–2025 के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान को पथरी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता के रूप में दर्ज किया है। गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को 508 ग्राम अवैध चरस, तराजू व नकदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है। कांवड़ मेले के बीच वह चरस बेचने के लिए हरिद्वार ले जा रहा था।
—————————————
कटारपुर-फेरुपुर मार्ग पर हुई गिरफ्तारी….पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस टीम सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कटारपुर-फेरुपुर मार्ग पर एक संदिग्ध को पकड़ लिया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 508 ग्राम चरस, एक तराजू मय बाट और 4200 रुपये नकद बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र (उम्र 38 वर्ष), निवासी रानीगली भूपतवाला, कोतवाली नगर हरिद्वार है।
आरोपी के खिलाफ थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
—————————————
पुलिस टीम….
फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल रविंद्र और जयपाल शामिल रहे।
बरामदगी का ब्यौरा
508 ग्राम अवैध चरस
एक तराजू मय बाट
₹4200 नकद
—————————————
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति…..
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”