उत्तराखंड

दो बार हरिद्वार के एसपी सिटी रहे डॉ. के.एल. शाह का निधन..

सेवानिवृत्त PPS अधिकारी थे, रविवार को नोएडा स्थित आवास पर ली अंतिम सांस, सोमवार को नैनीताल के पाइंस घाट पर होगा अंतिम संस्कार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नोएडा/हरिद्वार/नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. केएल शाह (केदार लाल शाह) का रविवार, 13 जुलाई 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे थे और दो बार हरिद्वार के एसपी सिटी के रूप में सेवाएं दे चुके थे। परिजनों के अनुसार, डॉ. शाह ने नोएडा स्थित अपने निवास – 1005, टॉवर-09, लोटस पनाचे, सेक्टर 110 – में अंतिम सांस ली। वे 74 वर्ष के थे।हरिद्वार पुलिस के अनुशासन और समर्पण का चेहरा रहे…..
डॉ. केएल शाह को पुलिस सेवा में उनकी अनुशासनप्रियता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता था। हरिद्वार में दो बार एसपी सिटी पद पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने कई जटिल मामलों को सुलझाया और जनता व विभाग में भरोसे की मिसाल कायम की। पूर्व और वर्तमान पुलिस अधिकारियों के बीच वे एक सक्षम प्रशासक और संवेदनशील अधिकारी के रूप में याद किए जाते हैं।अंतिम संस्कार नैनीताल में आज….
परिवार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 14 जुलाई 2025 को नैनीताल के पाइंस घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार सुबह 9 से 10 बजे के बीच होने की संभावना है।अभिजीत शाह ने दी जानकारी….
डॉ. केएल शाह के पुत्र अभिजीत शाह ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि “पिता जी का जीवन अनुशासन और सेवा को समर्पित था। वे हमेशा ईमानदारी और सरलता के साथ जिए। उनका जाना परिवार के साथ-साथ पुलिस विभाग के लिए भी एक बड़ी क्षति है।पुलिस विभाग में शोक की लहर, अधिकारियों ने जताया दुख….
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, रिटायर्ड पीपीएस अधिकारियों और उत्तराखंड पुलिस परिवार ने डॉ. केएल शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया व शोक संदेशों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!