
पंच👊नामा-पिरान कलियर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की गर्माहट धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। घोषित प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क में लगे है और चुनावी जमीन तैयार कर रहे है। पिरान कलियर विधानसभा सीट पर भाग्य आजमाने आए “आम आदमी पार्टी” के प्रत्याशी शादाब आलम ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। युद्धस्तर पर जनसंपर्क कर लोगो से वोट की अपील की जा रही है। ई. शादाब आलम बताते है कि साबिर पाक की मोहब्बत उन्हें यहां खींच लाई है। दरगाह के प्रति आस्था और क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से उन्होंने कलियर विधानसभा में चुनाव लड़ने का चयन किया हैं। शादाब आलम के मुताबिक़ क्षेत्र की जनता का प्यार और भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है।
शादाब आलम बताते है कि पिरान कलियर एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है लेकिन बावजूद इसके यहां समस्याओं का अंबार लगा है। शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं में ये विधानसभा शून्य पर है। उन्होंने बताया जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है, और अन्य विकल्प के रूप में आप पार्टी को सहयोग करने का मन बना चुकी है। शादाब आलम ने बताया 2022 के चुनाव में कलियर सीट पर जनता बदलाओ करेगी और आम आदमी पार्टी को प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। उन्होंने बताया वह लगातार क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे है।