“धर्म और सेवा का संगम: कलियर पुलिस ने शिवभक्तों को बांटे फल और शीतल जल, नन्हे कांवड़ियों से किया आत्मीय संवाद..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: कांवड़ यात्रा के दौरान जहां एक ओर उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है, वहीं दूसरी ओर मानवता और सेवा की मिसाल भी पेश कर रही है। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने शिवभक्तों के स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी।सोमवार को कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ धर्म, सेवा और समर्पण की भावना का परिचय देते हुए धनौरी कांवड़ मार्ग पर यात्रा कर रहे कांवड़ियों को फल एवं शीतल पेयजल वितरित किया।
तपती दोपहर में जब शिवभक्त पैदल यात्रा पर थे, तब पुलिसकर्मी सेवा भाव से सामने आए और उनके लिए ठंडा पानी, शर्बत व मौसमी फल उपलब्ध कराए।
खास बात यह रही कि इस सेवा कार्य के दौरान जब नन्हे-मुन्ने कांवड़िए पुलिस टीम के संपर्क में आए, तो थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने उनके सिर पर स्नेह से हाथ फेरा और हालचाल जाना।
मासूम कांवड़ियों से संवाद करते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा, सावधानी और अनुशासन का महत्व भी बताया।
इस पुनीत अवसर पर धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, थाना व चौकी स्टाफ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रयास बताया।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही यह सेवाएं यह सिद्ध करती हैं कि सुरक्षा के साथ-साथ सेवा का भाव भी पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग है। इस तरह के प्रयास श्रद्धालुओं में भरोसा और पुलिस की छवि दोनों को मजबूती देते हैं।