अपराधउत्तरप्रदेश

“हरिद्वार के कंबल कारोबारी की हत्या में शामिल रहा कुख्यात जीवा का शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढ़ेर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरिद्वार में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की सनसनीखेज हत्या से पूरे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। उस हाईप्रोफाईल हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात शूटर शाहरुख पठान को आखिरकार यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मेरठ एसटीएफ की टीम ने उसे मुजफ्फरनगर के छपार इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
————————————–
मुख्तार अंसारी–जीवा गैंग का था शार्प शूटर….शाहरुख पठान का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उभरा था। वह यूपी के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी और कुख्यात संजीव जीवा उर्फ डॉक्टर गैंग से जुड़ा हुआ था। हत्या, हमला, जेल में बवाल और गैंगवार जैसे कई गंभीर मामलों में उसका नाम दर्ज था। शाहरुख पहले हरिद्वार जेल में बंद था और वहीं उसने एक बंदीरक्षक पर हमला कर जेल प्रशासन तक को चौंका दिया था। इसके बाद उसे देहरादून जेल में शिफ्ट किया गया था।
————————————–
हुलिए की भूल, जान पर भारी पड़ी….कंबल कारोबारी अमित दीक्षित की हत्या दरअसल गलत पहचान की वजह से हुई थी। वर्ष 2017 में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में हाईवे से सटी एक बहुमूल्य जमीन के विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर सुभाष सैनी को निशाना बनाने के लिए संजीव जीवा के शूटरों की टीम भेजी गई थी। सुभाष सैनी उस वक्त निर्मला छावनी में एक परिचित के घर में मौजूद था। लेकिन हुलिया मिलते-जुलते होने के कारण शूटरों ने उसके बजाय पास ही स्थित अमित दीक्षित को गोलियों से भून डाला।इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस तंत्र की नींद उड़ा दी थी। एसटीएफ ने जब इस केस की परतें खोलीं, तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके का रहने वाला शाहरुख पठान इस हत्याकांड का मुख्य शूटर निकला। उसके साथ महताब समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
————————————–
हत्या का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड….शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास बेहद खौफनाक रहा है। वर्ष 2015 में उसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभिरक्षा में मौजूद एक बदमाश आसिफ ज्यादा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में बंद रहने के दौरान भी वह कई बार सुर्ख़ियों में आया — कभी बंदीरक्षक पर हमला तो कभी गैंग के लिए संदेश भेजने का आरोप।
————————————–
STF ने किया गेम ओवर….लगातार फरार चल रहे शाहरुख की लोकेशन जैसे ही मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में ट्रेस हुई, मेरठ एसटीएफ ने घेराबंदी कर ली। जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान शाहरुख ने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग की, लेकिन एसटीएफ के जवानों ने उसे ढेर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!