
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जमालपुर कलां क्षेत्र से तीन किशोरों के एक साथ लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजन पूरी रात इधर-उधर तलाश में भटकते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थक-हारकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बच्चों के न मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।शाम को निकले थे घर से, रात तक नहीं लौटे….
जानकारी के अनुसार फरहान (14) पुत्र राशिद अली, अजैफ (15) पुत्र सुल्तान और आरीस (13) पुत्र मंसूर अली निवासी जमालपुर कलां, 15 जुलाई की शाम करीब पांच बजे घर से निकले थे। परिजनों को लगा कि वे आसपास या दोस्तों के यहां गए होंगे, लेकिन देर रात तक जब तीनों वापस नहीं लौटे तो उनकी चिंता बढ़ गई।रातभर परिजन करते रहे तलाश….
तीनों किशोरों की तलाश में परिजनों ने रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों और मित्रों के घरों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद 16 जुलाई की सुबह परिजन थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज, तलाश जारी….
थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..
तीनों किशोरों के लापता होने के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। घरों में बेचैनी का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बच्चों को सकुशल बरामद करने की मांग की है।