“हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान गुम हुए दो महंगे मोबाइल, बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे में तलाशकर लौटाए, शिवभक्त ने जताया आभार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा में जुटी उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता और सतर्कता की मिसाल पेश की है। गाजियाबाद से कांवड़ लेने आए एक श्रद्धालु के दो महंगे मोबाइल फोन हरिद्वार में गुम हो गए थे, जिन्हें बहादराबाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खोजकर वापस लौटा दिया। फोन मिलने पर शिवभक्त ने पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।गाजियाबाद की बाग वाली कॉलोनी, थाना कवि नगर निवासी आकाश चौधरी पुत्र योगेंद्र चौधरी अपने भाई अश्वनी कुमार व अन्य साथियों के साथ बुधवार को हरिद्वार से कांवड़ लेने पहुंचे थे। यात्रा के दौरान उनका डेरा शांतरशाह क्षेत्र में लगा था, जहां अचानक उनके दो मोबाइल फोन – एक सैमसंग फ्लिप और दूसरा iPhone 11 – रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। दोनों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
फोन गायब होने की सूचना आकाश चौधरी ने तत्काल शांतरशाह चौकी, थाना बहादराबाद को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवभक्त को भरोसा दिलाया कि फोन बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आश्वासन मिलने पर आकाश अपने साथियों संग कांवड़ यात्रा के लिए आगे रवाना हो गए।
इस बीच, बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ के निर्देशन में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर गहन जांच शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
फोन मिलने की सूचना जैसे ही भोले आकाश चौधरी को दी गई, वह मंगलौर से वापस लौटे और चौकी शांतरशाह पहुंचकर अपने मोबाइल फोन प्राप्त किए। फोन सही-सलामत वापस मिलने पर उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का हृदय से आभार जताया और कहा कि “कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने जिस त्वरित कार्यवाही और सहयोग की भावना दिखाई, वह सराहनीय है। इस तरह की कार्यशैली पुलिस की छवि को और सशक्त बनाती है।