उत्तराखंड

“सेवा, श्रद्धा और सुरक्षा का संगम: टिहरी पुलिस ने पुष्पवर्षा कर किया शिवभक्तों का भावनात्मक स्वागत..

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया जलपान वितरण, Lions Club के सहयोग से जानकी पुल पर हुआ आयोजन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल: कांवड़ यात्रा 2025 अपने चरम पर है, और उत्तराखंड की धरती इन दिनों शिवभक्ति और जनसेवा के अद्भुत संगम की साक्षी बन रही है। इसी क्रम में टिहरी पुलिस द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र स्थित जानकी पुल पर आयोजित सेवा-सत्कार कार्यक्रम न सिर्फ व्यवस्थाओं की उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव और जनसेवा की सच्ची तस्वीर भी पेश करता है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल स्वयं जानकी पुल पर पहुंचे, जहां उन्होंने लायंस क्लब ऋषिकेश के सहयोग से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और शिवभक्तों को श्रद्धा-संवेदना अर्पित की।इसके बाद एसएसपी अग्रवाल ने अपने हाथों से शिवभक्तों को बिस्किट, केले, पानी, शीतल पेय और हलवा वितरित किया। यात्रियों के चेहरे पर राहत, मुस्कान और विश्वास की झलक स्पष्ट देखने को मिली।एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा “कांवड़ यात्रा केवल सुरक्षा का विषय नहीं, यह श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव की जिम्मेदारी भी है। हमारी कोशिश है कि हर शिवभक्त को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधाजनक अनुभव मिले।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, थाना प्रभारी मुनि की रेती प्रदीप चौहान, निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, यातायात निरीक्षक उमा दत्त सेमवाल, निरीक्षक नदीम अतहर, तपोवन चौकी प्रभारी प्रवीण रावत भी मौजूद रहे।लायंस क्लब ऋषिकेश की ओर से अध्यक्ष विनीत चावला, संयोजक विनीत शर्मा, महेश किंगर, सचिव शिवम अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सेवाभाव के साथ भागीदारी निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!