हरिद्वार

एचआरडीए की एक और शानदार पहल: हरिद्वार में शुरू हुआ “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम, कमज़ोर वर्ग के बच्चों को एक साल तक मुफ्त मिलेगी कोचिंग..

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की अगुवाई में एचआरडीए का सकारात्मक प्रयास..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खेलों को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की अगुवाई में एचआरडीए की ओर से ‘प्ले टू राइज़’ नाम से एक विशेष स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसके तहत चयनित बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन की एक वर्ष तक निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस योजना का संचालन हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में किया जाएगा। कोचिंग पूरी तरह निशुल्क होगी और इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। चयन ट्रायल्स के जरिए किया जाएगा, जिनमें प्रदर्शन के आधार पर बच्चों का चयन होगा।
————————————-
27 जुलाई को होंगे ट्रायल्स….इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ट्रायल्स 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में आयोजित किए जाएंगे। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी +91-9045821555 या +91-9045831555 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
————————————-
छुपी प्रतिभाओं को मिलेगा मंच…..आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एचआरडीए लगातार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में “प्ले टू राइज़” स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी होनहार खिलाड़ी का सपना केवल आर्थिक तंगी के कारण अधूरा न रह जाए। उन्होंने कहा कि जिले के बच्चों में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन संसाधनों की कमी उन्हें पीछे खींच लेती है। ऐसे में यह योजना उन्हें न सिर्फ बेहतर प्रशिक्षण देगी, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी।
मुख्य आकर्षण: एक वर्ष तक मुफ्त कोचिंग: फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन में।
————————————-
ट्रायल्स की तारीख: 27 जुलाई, शाम 4:00 बजे।
स्थान: हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा।
पंजीकरण के लिए संपर्क: +91-9045821555 / +91-9045831555।
————————————-
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा….“प्ले टू राइज़” प्रोग्राम हरिद्वार जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी में खेलों के विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों और अभिभावकों में इस योजना को लेकर खासा उत्साह है। एचआरडीए की यह पहल खेल प्रतिभाओं को नया मंच देने का काम करेगी और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकती है। हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को अब मिलेगा उड़ान भरने का सुनहरा अवसर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!