“जिला जेल में मंडेला जयंती पर कारागार सुधार गोष्ठी, कैदियों को बताए गए अधिकार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नेल्सन मंडेला की जयंती के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को जिला कारागार में कारागार सुधार अभियान विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश और जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) श्रीमती सिमरनजीत कौर रहीं।
गोष्ठी के दौरान जेल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। फार्मासिस्ट राजेश गैरोला ने स्वच्छता की जानकारी दी, जबकि स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे प्रिवेंशन ऑफिसर योगेश शर्मा ने एचआईवी से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर लॉ छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बंदियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने नेल्सन मंडेला के जीवन और उनके मानवाधिकारों के संदेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभाग करने वाले बंदियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सिविल जज सिमरनजीत कौर ने बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी और सभी को धन्यवाद दिया।
इस दौरान डिप्टी जेलर प्रमोद दानू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके गर्ग, जेल स्टाफ और एडवोकेट रमन सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रमन सैनी ने किया।