हरिद्वार

पिरान कलियर में मिसाल बनी गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम समाज ने शिवभक्त कांवड़ियों पर बरसाए फूल, पुलिस संग किया भव्य स्वागत..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: आस्था नगरी पिरान कलियर में इन दिनों कांवड़ यात्रा ने धार्मिक सौहार्द और सेवाभाव की मिसाल पेश की है। जहां एक ओर सर्व’समाज शिवभक्तों की सेवा में जुटा है, तो वहीं मुस्लिम समाज द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किए जाने का दृश्य सामाजिक समरसता की एक सुंदर तस्वीर बनकर उभरा।शनिवार को पिरान कलियर कांवड़ मार्ग से होकर गुजर रहे शिवभक्तों पर स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुष्पवर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव धन्नू व राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में सेवा-संवेदना का यह अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।शिवभक्तों पर न केवल फूल बरसाए गए, बल्कि उन्हें गुलाब के फूल और फूलमालाएं भेंट कर यात्रा की सकुशल पूर्णता की कामना की गई। इस नेक पहल में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार और उनकी पूरी पुलिस टीम भी पूरे उत्साह से शामिल रही।इस अवसर पर मौसम अली ने कहा कि “कांवड़ मेला इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। दूर-दराज़ से लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। पिरान कलियर सूफी संतों की धरती है, जहां से हमेशा आपसी भाईचारे और सौहार्द का पैगाम गया है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमने कांवड़ियों का स्वागत कर मोहब्बत और मेल-मिलाप का संदेश दिया है।इस कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन और समाजसेवियों की साझा सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर जब इंसानियत साथ आती है, तब गंगा-जमुनी तहज़ीब जीवंत हो उठती है। पिरान कलियर में शिवभक्तों पर हुई पुष्पवर्षा इसी साझा संस्कृति का जीवंत उदाहरण बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!