
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ मेले में हाइवे पर छोटी-छोटी बातों पर कावड़ियों के हुड़दंग, तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा घटना हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में सामने आई। स्कूटी से मामूली टक्कर लगने के बाद कांवड़ियों के एक ग्रुप ने स्कूटी सवार युवक की मिलकर पिटाई कर डाली।
इस पर युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने पास में ही खड़े एक एसपीओ यानी विशेष पुलिस अधिकारी से डंडा लेकर कावड़ियों से जमकर लोहा लिया।
युवक की भड़ास निकालने और हिसाब बराबर होने के बाद पुलिस ने उनके बीच बचाव करा दिया। यह पूरी घटना एक चश्माजीत ने अपने मोबाइल फोन के कमरे में कैद कर ली।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग आत्मरक्षा में पलटवार करते हुए कावड़ियों को सबक सिखाने वाली युवक की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
दरअसल, इस बार कावड़ मेला शुरू होने से पहले ही छोटी-छोटी बातों पर कांवड़ियों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है। हरिद्वार जिले में ही 10 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
अच्छी बात यह है कि अधिकांश घटनाओं में हरिद्वार पुलिस ने समय रहते ना सिर्फ मुकदमे दर्ज किये, बल्कि ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि कावड़ यात्रियों और उनकी आस्था का हरिद्वार पुलिस पूरा सम्मान करती है। उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए हम तत्पर हैं।
लेकिन कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। तोड़फोड़ मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की है।