हरिद्वार

“कावड़ियों ने बजाया डीजे, जंगल से निकले हाथी ने पलट दी गाड़ियां, कई लोग घायल..

एक घायल कांवड़िया गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हाथी के उत्पात वीडियो, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कांवड़ मेले के बीच मणिमाई मंदिर में कांवड़ियों के भंडारे में शोर शराबा सुनकर जंगल से एक हाथी निकल आया और भंडारे में आ धमका। हाथी को देखकर कावड़ियों ने शोर मचा दिया। जिससे हाथी और गुस्से में आ गया। उसने कांवड़ियों की गाड़ियां पलट दी जिससे कई कावड़िया घायल हो गए। इनमें भंडारा खाने आये एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मणिमाई मंदिर के पास चल रहे भंडारे में कांवड़िये मौजूद थे। लगातार हो रहे शोर से पास के जंगल में मौजूद हाथी निकल आया और सीधे भंडारे में पहुंच गया। जिससे कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई।हाथी ने सबसे पहले सड़क किनारे ट्रैक्टर की ट्राली को पलट दिया, फिर एक बाइक और एक टेम्पो को भी सूंड से उठा कर जमीन पर पटक दिया। मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। कई कांवड़िए गिरने के दौरान चोटिल हो गए। देहरादून से भंडारा खाने आया संजय गंभीर घायल हो गया। उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। हाथी के उत्पात का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद वन विभाग ने फिर से श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जंगल के नजदीक शोर शराबा न करें। डीजे का प्रयोग बिल्कुल न करें और जंगल से सटे इलाकों में तेज आवाजों से बचें। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका हाथियों की नियमित आवाजाही वाला है और पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके तेज डीजे और शोरगुल होने से वन्यजीव उग्र हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!