ग्रामीण के घर मे आधी रात घुसा ‘विशालकाय मगरमच्छ’, गांव में मचा हड़कंप — वनविभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किया मगरमच्छ का रेस्क्यू, गंगा में छोड़ा, (वीडियो देखें)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर तहसील क्षेत्र के गिद्दावाली गांव में बीती रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस आया। गहरी रात के सन्नाटे में हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घबराए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे कुशल पाल नामक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी (QRT) टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कड़ी मशक्कत और संयम के साथ करीब दो घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि रेस्क्यू पूरी तरह सफल रहा और मगरमच्छ को बिना किसी नुकसान के गंगा नदी में छोड़ा गया।
उन्होंने यह भी बताया कि मानसून के मौसम में इस तरह की घटनाएं जल स्रोतों से सटे इलाकों में आम होती जा रही हैं, जिससे निपटने के लिए विशेष सतर्कता जरूरी है।
गांववासियों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली कि समय रहते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्राकृतिक जीवन और मानव बस्तियों के बीच बढ़ता संपर्क किस तरह अप्रत्याशित स्थितियाँ पैदा कर सकता है, जिनसे निपटने को प्रशासन को हर समय तैयार रहना होगा।