फेरूपुर चौकी पर शिवभक्तों के लिए पुलिस का सेवा लंगर..
हरिद्वार-लक्सर रोड पर जलपान वितरण, शिवभक्तों ने जताया आभार..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में पथरी पुलिस पूरी तन्मयता से जुटी है। सोमवार को फेरूपुर पुलिस चौकी पर शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, पानी, पकोड़े और अन्य खाद्य सामग्री वितरित करते नजर आए। चौकी पर बीते कई दिनों से शिवभक्तों के लिए जलपान और विश्राम की व्यवस्था की जा रही है, जो लगातार जारी है।
पुलिस की इस पहल से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। राह चलते कई कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहा और जलपान ग्रहण कर पुनः यात्रा के लिए रवाना हुए।
पुलिस का सेवा भाव बना मिसाल…..
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार रोड पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस की ओर से शिवभक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। निजी वाहनों के माध्यम से भी खाने-पीने की सामग्री लगातार वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य न सिर्फ सुरक्षा देना है, बल्कि सेवा के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को सहयोग देना है।सेवा का यह क्रम आगे भी रहेगा जारी…..
फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से चौकी स्तर पर जलपान की व्यवस्था की जा रही है और यह सिलसिला कांवड़ मेले के समापन तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस प्रयास में स्थानीय समाजसेवी भी सहयोग कर रहे हैं।ड्यूटी के साथ सेवा भी निभा रहे ये पुलिसकर्मी…
इस मौके पर कांस्टेबल मुकेश चौहान, जयपाल चौहान, नारायण, गंभीर सिंह बिष्ट, दौलत राम, शिवराज शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, सुबोध शर्मा, बालक राम, रविंद्र बिष्ट, सोहन राणा, अनिल पवार, जयपाल, नरेश बहुगुणा, आदेश सिंह और कांती राम समेत अन्य पुलिसकर्मी सेवा में जुटे रहे।