
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में पथरी थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में नशे के धंधेबाजों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार शाम को एक और स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से 18.58 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, और तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है।
सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि नशा तस्कर के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। पथरी थाना की एक पुलिस की टीम ने 24 जुलाई की शाम चेकिंग के दौरान सुभाषगढ़ तिराहे पर एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। युवक की पहचान लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ निवासी सपेरा बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई। उसके पास से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कई और नशा तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जल्दी कुछ और गिरफ्तार किया कि जाएंगी।
————————————-
दबिश देने वाली टीम….
व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
उ0नि0 रोहित कुमार
कांस्टेबल अजीत तोमर
कांस्टेबल राकेश नेगी
————————————-
SSP डोबाल ने टीम की पीठ थपथपाई….
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पथरी पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि, “जनपद को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। तस्करों की कमर तोड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।