पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: घर के बाहर खड़े एक आटो पर दो चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कनखल क्षेत्र में चोरों का यह कारनामा पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बस फिर क्या था। हुलिये के आधार पर ढूंढते-ढूंढते पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक पहुंच गए। पूछताछ में दोनों सगे भाई निकलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। दूसरी तरफ, रानीपुर की पुलिस ने लग्जरी कार में शराब तस्करी कर रहे हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ को जाल बिछाया। घेराबंदी कर उसके साथी को दबोच लिया गया। लेकिन हिस्ट्रीशीटर चकमा देकर भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बैरागी कैंप निवासी नवीन कुमार का आटो घर के बाहर खड़ा था। रात में दो युवक आटो चोरी कर फरार हो गए। पड़ोस मे रहने वाले सतीश के घर पर लगे सीसीटीवी में दोनों चोर कैद हो गए।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक टीम ने खोजबीन कर दोनों आरोपियों को चोरी के आटो सहित धर लिया। उन्होंने अपने नाम सन्नी सैनी व राहुल सैनी निवासी गाजीवाली श्यामपुर बताए। दोनों सगे भाई हैं,
है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों के लिए थाना रायवाला में भी आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। वहीं, रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाते हुए कार में शराब तस्करी पकड़ी। कार चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलमान निवासी माजरी स्टैंड बहादराबाद बताया। कार से चार पेटी देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने फरार व्यक्ति का नाम शराब तस्कर हिस्ट्रीशीटर राजा उर्फ इरफान बताया। टीम में कोतवाल कुंदन सिंह राणा, चौकी प्रभारी गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी, सिपाही विपिन कुमार व राजेंद्र शामिल रहे।
——————-