Uncategorized

“मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी व मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार को हुए भगदड़ हादसे ने तीर्थनगरी को दहला दिया। अफरातफरी में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 28 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
—————————————उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हरिद्वार पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, जिलाधिकारी हरिद्वार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जा रही है।इस बीच, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि हादसे में घायल 05 श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि 23 अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है। सभी को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
—————————————हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा,
“उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।”प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली करंट की अफवाह के चलते भगदड़ मची थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!