अपराधहरिद्वार

“शिकार करने आए, खुद शिकार हो गए — पुरानी रंजिश में बेगुनाह को फंसाने की साजिश नाकाम..

गंगनहर पुलिस की सतर्कता से बेगुनाह बचा, असली आरोपी सलाखों के पीछे..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक बेगुनाह को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश को नाकाम कर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए सही जांच और तथ्यपरक पूछताछ के आधार पर असली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना रविवार को उस वक्त सामने आई, जब कोतवाली गंगनहर में तीन व्यक्ति— नितिन शर्मा, उनका पुत्र निखिल शर्मा और एक किशोर— उपस्थित हुए। निखिल शर्मा (उम्र 19 वर्ष) के हाथ में एक तमंचा था और उसने दावा किया कि वह किशोर को तेलीवाला अंडरपास के पास अवैध हथियार के साथ घूमते हुए पकड़कर लाया है।पुलिस ने जब किशोर से गहनता से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आने लगी। किशोर ने बताया कि वह रुड़की बाल कटवाने आया था, तभी रास्ते में निखिल शर्मा ने उसे रोका, मारपीट की और खुद के पास रखा हुआ तमंचा निकालकर धमकाया, जिससे उसके सिर पर चोट भी आई। इसके बाद उसे जबरन थाने लाया गया और अवैध हथियार रखने का झूठा आरोप मढ़ने की कोशिश की गई।घटना पर संदेह होने पर प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने तत्काल उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल तेजपाल और कांस्टेबल नितिन को मौके की गंभीर जांच के निर्देश दिए। टीम ने न सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण किया, बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और चश्मदीदों से पूछताछ की।जांच में सामने आया कि तमंचा निखिल शर्मा का ही था और उसी ने किशोर के साथ मारपीट की थी। प्राथमिक जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी और इसी वजह से निखिल ने साजिश रचकर किशोर को फंसाने की कोशिश की।सख्त पूछताछ में निखिल शर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस टीम….
1:- प्रभारी निरीक्षक – आर.के. सकलानी
2:- उपनिरीक्षक – पंकज कुमार
3:- हेड कांस्टेबल – तेजपाल सिंह
4:- कांस्टेबल – नितिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!