
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपनी ही नाबालिग बेटी के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी को पुलिस अब रिमांड पर लेकर जेल से बाहर लाएगी। सूत्र बताते हैं कि न्यायालय ने तीन दिन के लिए दोनों का डिमांड मंजूर कर लिया है। एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाया जाएगा, जहां से पुलिस कुछ अहम साक्ष्य और दस्तावेज जुटाना चाहती है। पुलिस का दावा है कि इससे केस को और मजबूती मिलेगी।
पूर्व भाजपा नेत्री पर आरोप है कि उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को बहलाकर प्रेमी सुमित पटवाल और उसके एक मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। यह मामला सामने आने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था। रानीपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पड़ताल में सामने आया है कि घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण आगरा और मथुरा में मौजूद हैं, जिनमें होटल में ठहरने के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा शामिल हैं। इन्हीं तथ्यों की पुष्टि और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी।
सूत्रों ने पुख्ता जानकारी दी है कि कोर्ट में आरोपी पूर्व भाजपा महिला नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल का 3 दिन का पुलिस कस्टडी डिमांड मंजूर कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई वाली एसआईटी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
दरअसल, पीड़िता के बयान और अब तक की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि के लिए घटनास्थलों का दौरा जरूरी है। पुलिस का यह कदम केस को अदालत में ठोस रूप से रखने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उधर, पीड़िता की काउंसलिंग और सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
यह मामला समाज को झकझोर देने वाला है, जिसमें एक मां पर ही सबसे बड़ा विश्वासघात करने का आरोप है। अब देखना होगा कि पुलिस की ये कानूनी कवायद न्याय दिलाने में कितनी असरदार साबित होती है।