पिथौरागढ़ स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर नरेश गंगवार को साथी पुलिसकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई..
ज्वालापुर कोतवाली में आयोजित हुआ कार्यक्रम, सहकर्मियों ने दी शुभकामनाएं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सजग पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान बना चुके इंस्पेक्टर नरेश गंगवार को उनके स्थानांतरण पर ज्वालापुर कोतवाली में भावभीनी विदाई दी गई। हाल ही में सब-इंस्पेक्टर से पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने नरेश गंगवार अब पिथौरागढ़ में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।विदाई समारोह में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान सहित कोतवाली के तमाम पुलिसकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए गए सेवाकाल के पलों को याद किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि नरेश गंगवार हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर और सतर्क रहे। उन्होंने हर चुनौती को जिम्मेदारी से निभाया और कई जटिल मामलों के सफल अनावरण में अग्रणी भूमिका निभाई।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि “नरेश गंगवार जैसे अधिकारी किसी भी टीम की रीढ़ होते हैं। उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया, जिसकी मिसाल दी जा सकती है।” उन्होंने कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने भी गंगवार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर केस को पूरी जिम्मेदारी और सूझबूझ से निपटाया।
“वे हमेशा सहयोगी रहे और साथी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है। समारोह में रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान, उप निरीक्षक बर सिंह चौहान, अनुपार निरीक्षक अनिल सैनी, गंभीर तोमर, ताजवर सिंह, मुकेश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सभी ने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया और गंगवार को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नरेश गंगवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया और भविष्य की नई तैनाती पर सफलता की कामना की।