हरिद्वार

वन गुर्जरों ने वृक्षारोपण कर मनाया पारंपरिक सेला पर्व, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश..

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की पहल पर कब्रोवाली वन क्षेत्र में हुआ आयोजन..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वनों से गहरे जुड़ाव और पारंपरिक जीवनशैली को निभाते हुए वन गुर्जर समुदाय ने एक बार फिर सेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड, नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 20 जुलाई को उधमसिंह नगर के जंगलों से आरंभ हुए वृक्षारोपण अभियान के क्रम में सोमवार को हरिद्वार में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला जज व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार कब्रोवाली वन क्षेत्र, श्यामपुर में वन गुर्जर समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने वनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने वन अधिनियमों के तहत वन गुर्जरों के अधिकारों, कर्तव्यों तथा वन विभाग से समन्वय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वन गुर्जर समुदाय न केवल पर्यावरण के संरक्षक हैं, बल्कि उनकी परंपराएं भी प्रकृति से गहराई से जुड़ी हुई हैं।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पीएलवी, विधि प्रशिक्षु, विकल्प संगम संस्था के शोधकर्ता, वन गुर्जर जनजातीय युवा संगठन के कानूनी सलाहकार, समुदाय के बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए। सभी ने पौधरोपण कर भविष्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सचिव सिमरनजीत कौर ने वन गुर्जर समुदाय को पारंपरिक सेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनकी भागीदारी की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!