
पंच👊नामा
रुड़की: सुभाष नगर स्थित रावत टेंट वाली गली में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पड़ोसी की गला दबाकर हत्या कर दी। झगड़े की वजह बच्चों के बीच स्कूल में हुई कहासुनी बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
————————————–
स्कूल में विवाद बना हत्या की वजह….मृतक के बेटे नैतिक माहेश्वरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे वह अपने पिता अजय माहेश्वरी, मां भावना माहेश्वरी और भाई पार्थ माहेश्वरी के साथ घर पर मौजूद था। तभी उनके घर के बाहर से गाली-गलौज की आवाजें आने लगीं। जब सभी लोग बाहर निकले तो देखा कि पड़ोसी अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा शर्मा और उनका 14 वर्षीय बेटा गाली-गलौज कर रहे थे।
नैतिक के अनुसार जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि तुम्हारा बेटा मेरे परिवार के खिलाफ अनाप-शनाप बातें करता है। इसके बाद उसने अजय माहेश्वरी से हाथापाई शुरू कर दी। तभी दीपा शर्मा और उनके बेटे ने भी मिलकर अजय माहेश्वरी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
————————————–
गला दबाकर की गई हत्या, अस्पताल में मृत घोषित….शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी बाहर आ गए। नैतिक ने बताया कि उन्होंने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन अमित शर्मा ने उनके पिता का गला अपनी बाजू से इतनी जोर से दबा दिया कि वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजन अजय माहेश्वरी को तुरंत विनय विशाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
————————————–
हत्या का मुकदमा दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी….बताया गया है कि मृतक का बेटा और आरोपी का बेटा एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों के बीच स्कूल में कहासुनी हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर आरोपी परिवार ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नैतिक माहेश्वरी की तहरीर पर अमित शर्मा, दीपा शर्मा और उनके नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।