हरिद्वार

टीबी से जूझ रहीं दो मासूम बालिकाओं को अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने दिया पोषण का सहारा..

हर महीने मिलेगी मदद, संस्था ने निभाई निक्षय मित्र की जिम्मेदारी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं दो मासूम बच्चियों की सेहत की जिम्मेदारी अब अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने अपने कंधों पर ले ली है। शनिवार को जिला क्षय रोग चिकित्सालय (टीबी हॉस्पिटल) हरिद्वार में संस्था की ओर से इन दोनों बालिकाओं को पोषण सामग्री की दूसरी किट सौंपी गई।संस्था के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने 21 जून 2025 को ‘निक्षय मित्र’ बनने का संकल्प लिया था। उसी क्रम में लगातार दोनों बच्चियों को हर महीने पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि शहरी हरिद्वार क्षेत्र में टीबी से पीड़ित बच्चों की संख्या लगभग 300 के आसपास है। यदि केवल पांच परिवार भी मिलकर एक-एक बच्चे को गोद लें और उन्हें पोषण संबंधी सहायता दें, तो हरिद्वार को टीबी मुक्त बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा।संस्था की समन्वयक पिंकी प्रसाद ने बताया कि दोनों बालिकाओं को जब तक टीबी से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक हर महीने उन्हें यह पोषण किट दी जाती रहेगी। इस किट में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे — राजमा, काले चने, छोले, चना दाल, गुड़, साबुत मूंग, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन बड़ी आदि शामिल होते हैं। इससे बच्चों को दवाइयों के साथ-साथ आवश्यक पोषक तत्व भी मिल पाते हैं।यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मौके पर डॉ. शादाब सिद्दीकी (चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग केंद्र), डॉ. अनिल वर्मा (जिला क्षय रोग अधिकारी), अनिल नेगी (जिला कार्यक्रम समन्वयक), दिनेश पंत (टीबीएचवी), और अवनीश कुमार (डीपीएस) मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर क्षेत्र के वरिष्ठ ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मोहम्मद सलीम ने संस्था को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और अन्य सामाजिक संगठनों से भी इस प्रकार की पहल करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!