अपराधहरिद्वार

रिमांड पूरी होने पर जेल भेजी गई पूर्व भाजपा नेत्री, मोबाइल-लैपटॉप से खुलेगा राज़, व्हाट्सएप चैट से कई चेहरों से उतरेगा नक़ाब..

होटल के रजिस्टर में नए नाम सामने आने से नई दिशा में बढ़ रही जांच, जल्द ही कई लोगों से हो सकती है पूछताछ..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नाबालिग बेटी से यौन शोषण कराने के सनसनीखेज मामले में फंसी भाजपा की पूर्व महिला नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद शुक्रवार को दोबारा जेल भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपितों को आगरा लेकर गई थी, जहां से जांच में ऐसे सुराग हाथ लगे हैं, जो पूरे मामले की दिशा ही बदल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, आगरा के प्रेसिडेंट होटल में ठहरने के दौरान जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर एंट्री से तीन नए नाम सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि ये नाम किसी संगठित गिरोह या नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जो नाबालिग पीड़िता के उत्पीड़न में किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है।लेकिन अंदरखाने चर्चाएं हैं कि यह नाम हरिद्वार के कुछ रसूखदार और पहचाने जाने वाले चेहरों से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इनसे पूछताछ की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं।
—————————————
डिजिटल सबूतों से खुल सकती हैं कई परतें…..रिमांड अवधि में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उनका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किया, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच अधिकारी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि डिवाइस से वाट्सएप चैट और अन्य डिजिटल कम्युनिकेशन रिकवर कराए जाएंगे, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आरोपित किस-किस से संपर्क में थी, किन जगहों पर गई, और किन लोगों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। पुलिस को इस बात की भी उम्मीद है कि मोबाइल और लैपटॉप से कुछ आपत्तिजनक फोटो, वीडियो या दस्तावेज़ भी बरामद हो सकते हैं, जो न सिर्फ पीड़िता के बयान की पुष्टि करेंगे, बल्कि पूरे षड्यंत्र के पीछे छिपे चेहरों से भी पर्दा उठा सकते हैं।
—————————————
तीन स्थानों पर यौन शोषण का आरोप…..बता दें कि पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि उसके साथ भेल स्टेडियम हरिद्वार, वृंदावन और आगरा में अलग-अलग समय पर यौन शोषण किया गया। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपितों को कस्टडी में लेकर आगरा पहुंचकर होटल की पड़ताल की, जहां से यह नई जानकारी सामने आई।
—————————————
कई और गिरफ्तारियां संभव….सूत्रों की मानें तो अगर फॉरेंसिक रिपोर्ट और चैट रिकवरी से पर्याप्त साक्ष्य सामने आए, तो आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी या पूछताछ तय मानी जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईटी हर छोटे से छोटे सुराग को सहेज कर आगे बढ़ रही है।
—————————————एसआईटी प्रभारी व एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार सुबह दोनों आरोपितों को दोबारा जेल दाखिल कर दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच जारी है और हर स्तर पर साक्ष्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!