
पंच👊नामा
रुड़की: शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार मलकपुर चुंगी स्थित होटल श्रीनिवास में लंबे समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। शनिवार देर शाम सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने संयुक्त छापेमारी कर पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने मौके से 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। हिरासत में लिए गए लोगों में होटल का मैनेजर भी शामिल है, जिससे पूछताछ में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पता चला है कि कई रसूखदार व्यापारी और नेता, रूटीन ग्राहक थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल में चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर क्षेत्रवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इसके बाद खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। होटल के कमरों में छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया है कि होटल से बाहर भी ग्राहकों की मांग पर युवतियों को भेजा जाता था। यह पूरा रैकेट संगठित तरीके से संचालित हो रहा था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शहर के बीचों-बीच, पुलिस और प्रशासन की नजरों के सामने यह कारोबार बिना किसी डर के चल रहा था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस गोरखधंधे को किसी तरह का संरक्षण प्राप्त था? पुलिस इस पहलू को भी जांच के दायरे में ले रही है।
फिलहाल सभी 13 आरोपियों से थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही होटल को सील करने और होटल संचालक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम (PITA) के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।