हरिद्वार

“स्मार्ट मीटर की जबरन थोपने की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हंगामा, सरकार पर उत्पीड़न का आरोप..

वरुण बालियान बोले, जनता को धमका रहा ऊर्जा निगम, अधिकारियों पर हो कार्रवाई..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बीएचईएल फाउंड्री गेट के निकट शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से लोगों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और विरोध करने वालों को बिजली विभाग के अधिकारी मुकदमे की धमकी दे रहे हैं।वरुण बालियान ने कहा कि तीन दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में जब कुछ लोगों ने अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया, तो वहां के अवर अभियंता ने फोन पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जनता की सहमति के बिना उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाना न केवल अनुचित है, बल्कि यह एक तरह का उत्पीड़न है। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए। वरुण बालियान ने कहा कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां पहले की तुलना में दो से तीन गुना अधिक बिजली बिल आ रहे हैं। यह सब कुछ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की नीति के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि जनता सरकार की इस योजना से नाखुश है, लेकिन फिर भी विभागीय अधिकारी डर दिखाकर जबरन मीटर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी उत्तराखंड में जनता को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे जनविरोधी कदम मानती है और इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेगी।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता के हक की लड़ाई अब तेज़ होगी और स्मार्ट मीटर के विरोध में बड़ा जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। हाजी शाहबुद्दीन अंसारी और पार्षद विवेक भूषण ने स्पष्ट किया कि वे अपने क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनता से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें समय आने पर जवाब देना पड़ेगा।प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल…..
पार्षद सुनील कुमार, अकरम अंसारी, नौमान अंसारी, लाली, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, विकास कुमार, मंजू रानी, शशि झा, रचना शर्मा, हिमांशु राजपूत, लक्ष्य चौहान, शक्ति, इदरीस मंसूरी, सनी कुमार, प्रीतम बर्मन, राजीव भार्गव, तरुण व्यास, इलमास इमी, अक्षय नागपाल, प्रदीप (जगजीतपुर), महेश चंद, दीपक टंडन, महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश कुमार, तुषार चौधरी, शौकत चीचू, अंकित चौधरी, अज्जू खान, इदरीश (बहादराबाद), साजिद, विकास लांबा, भूपेंद्र वशिष्ठ, सुनील चौधरी, मोहित चौधरी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!