
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुस्लिम फंड के नाम पर लोगों को सस्ते दरों पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले ₹5000 के इनामी फरार आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी न्यायालय के निर्देश पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है, जिसमें सभी लंबित वारंटों की शत-प्रतिशत तामील के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
—————————————
लोन का झांसा, लाखों की ठगी और मार्केटिंग में निवेश….गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान, मूल रूप से मेरठ (उ.प्र.) निवासी है, जो वर्तमान में हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी ने खुद को मुस्लिम फंड से जुड़ा बताकर लोगों को ब्याज-मुक्त लोन दिलवाने का झांसा दिया और कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने ठगे गए पैसे मनी ग्रोथ मार्केटिंग नामक योजना में निवेश कर जल्दी अमीर बनने की योजना बना रखी थी।
—————————————
मुखबिर की सूचना से खुली गिरफ़्तारी की राह….रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस और सीआईयू टीम को जब विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि यूसुफ खान कलियर रोड पर नेशनल कॉलेज के पास मौजूद है, तो पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धनौरी पुल के आगे से धर दबोचा।
—————————————
फर्जी दस्तावेजों का भी जखीरा बरामद….पुलिस ने आरोपी की जामातलाशी के दौरान उसके पास से कई दस्तावेज बरामद किए, जिनमें विभिन्न पते दर्शाने वाले आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और सोसायटी के पहचान पत्र शामिल हैं। आरोपी ने अपने नाम से दो बैंक डेबिट कार्ड भी बनवा रखे थे, जिनमें एक पर ‘मोहम्मद खान’ और दूसरे पर ‘मोहम्मद यूसुफ खान’ अंकित था, जबकि हस्ताक्षर ‘खान मुहम्मद’ के नाम से किए गए थे।
—————————————
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण….
नाम: मोहम्मद यूसुफ खान
पिता का नाम: याकूब खान
स्थायी पता: वी-63, सेक्टर-12, शास्त्री नगर, नियर कुबा मस्जिद, मेरठ, उ.प्र. उम्र: 47 वर्ष
—————————————
बरामद दस्तावेज…..1:- आधार कार्ड (पता: भिटौरा, सितारगंज, उधम सिंह नगर)
2:- ड्राइविंग लाइसेंस (मेरठ पते पर)
3:- वोटर आईडी कार्ड (पता: इस्लामनगर, सितारगंज)
4:- सोसाइटी का जनरल सेक्रेटरी पहचान पत्र
5:- दो डेबिट कार्ड – अलग-अलग नाम और हस्ताक्षरों के साथ
—————————————
पुलिस टीम में शामिल….1:- कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवाली
2:- उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- हेडकांस्टेबल गोपीचंद