
पंच👊नामा
शमीम खान, रुड़की: मंगलौर कस्बे के राजा मोहल्ला स्थित एक बंद मकान से नवविवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी जेबा के रूप में हुई है, जिसकी सात माह पूर्व ही समीर नामक युवक से शादी हुई थी।
सोमवार को घटना की सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।मृ
तका की बहन ने पति समीर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही मृतका से फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी।
इसके बाद से उसका फोन नही उठा। अनहोनी की आशंका पर परिजन जब मंगलौर पहुँचे तो मकान के अंदर जेबा का शव पड़ा मिला।
परिजनों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, मौके पर पहुँचे एसपी देहात शेखर सुयाल ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित पहलुओं की जांच के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल, मृतका का पति समीर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। अभी, पुलिस को इस मामले में तहरीर प्राप्त नही हुई है, पुलिस जांच में जुटी है।