Uncategorized

पिरान कलियर से मानवता की मिसाल: बीमार लावारिस गाय के लिए पुलिस बनी मसीहा..

चेतक यूनिट की तत्परता और संवेदनशीलता ने जीता दिल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: जहां आमतौर पर पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में एक सख्त छवि उभरती है, वहीं कलियर पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने पुलिस के प्रति लोगों की सोच को एक सकारात्मक दिशा दी है।बीते दो दिन से नई बस्ती, पिरान कलियर में एक लावारिस बीमार गाय चलने-फिरने में असमर्थ अवस्था में पड़ी थी। जब इसकी सूचना थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को मिली तो उन्होंने तुरंत चेतक पर तैनात हेड कांस्टेबल जमशेद अली को मौके पर जाकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जमशेद अली ने बिना देर किए होमगार्ड ललित कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।गाय की हालत नाजुक थी—कमजोरी से उठना तो दूर, वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी। इस पर पुलिसकर्मियों ने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाया और मौके पर ही उसका प्राथमिक उपचार कराया। लेकिन स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि उसे स्थायी देखरेख की ज़रूरत है। ऐसे में मानवता को प्राथमिकता देते हुए पुलिसकर्मियों ने पशु एम्बुलेंस मंगवाई और बीमार गाय को सुरक्षित रुड़की स्थित गौशाला भिजवाया, जहां अब उसका इलाज जारी है।थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया, “हमें जैसे ही बीमार लावारिस गाय की सूचना मिली, तत्काल पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही करवाई गई। यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि इंसानियत का तकाजा भी था” स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता और दयालुता की सराहना की और इसे “सच्चे सेवक का कार्य” बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!