पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा में बगावत का दौर शुरू हो गया है। लक्सर सीट पर संजय गुप्ता के खिलाफ पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी ने निर्दलीय ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए रोशनाबाद पहुंच गए हैं। वहीं, मंगलौर से दिनेश पंवार को टिकट देने पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने सवाल उठाए हैं।
पूर्व दर्जा धारी श्यामवीर सैनी लक्सर सीट से टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने सिटिंग विधायक संजय गुप्ता को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे नाराज श्यामवीर सैनी ने पत्रकार वार्ता कर खुले तौर पर टिकट का विरोध किया था। इतना ही नहीं श्यामवीर सैनी ने दावा किया था। कि भाजपा विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ माहौल ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने टिकट बदलने की मांग भी उठाई थी। लेकिन पार्टी में कोई हलचल ना होने पर श्यामवीर सैनी ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने रोशनाबाद पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ मंगलौर सीट से दिनेश पवार को टिकट देने पर ऋषिपाल बालियान ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली रोड स्थित एक होटल में बैठक के बाद प्रेस वार्ता की। जिसमें रिशिपाल बालियान ने कहा कि पार्टी हाईकमान को दिनेश पंवार के टिकट पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव के बाद से वह लगातार क्षेत्र की जनता के बीच काम कर रहे थे ऐसे में उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दिनेश पंवार का क्षेत्र में विरोध है और पार्टी को इस सीट पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन 2 सीटों के अलावा भाजपा में कई अन्य सीटों पर भी अंदरूनी तौर पर बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जिस से तय है कि पार्टी को चुनाव में अपनों से ही चुनौती झेलनी पड़ सकती है।