“समाज की एकता और शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प, क्षत्रिय रोड़ जाति धर्मशाला में वार्षिक सभा संपन्न..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: क्षत्रिय रोड़ जाति धर्मशाला, हरिद्वार में रविवार को समाज की वार्षिक सभा बड़े उत्साह और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सभा में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन और सदस्य पहुंचे। पूरे कार्यक्रम में समाज के उत्थान, युवाओं को नशे से दूर रखने, शिक्षा के महत्व और एकजुटता पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि समाज की ताकत उसकी एकता और शिक्षा में निहित है। उन्होंने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, क्योंकि यही समाज के विकास की असली कुंजी है।
सभा में पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने भी शिरकत की। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज के विकास, आपसी सहयोग और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने की अपील की। सभा के आयोजन में क्षत्रिय रोड़ जाति धर्मशाला के अध्यक्ष देवराज उर्फ देवी सिंह, उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, सचिव सुरेश रोड़, सह सचिव अंकित कुमार, कोषाध्यक्ष आदेश तथा सदस्य विनोद कुमार, डा. रामकुमार, विनीत कुमार, विनीत जैदपुर, महेंद्र सिंह रसीना और बलवीर सिंह की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में सलाहकार समिति से जितेंद्र कुमार मुखिया, शिवकुमार, अंबरीष कुमार और प्रदीप कुमार सोनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभा के दौरान उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा के अंत में सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत एवं सम्मान किया गया। मंच संचालन संयोजक मंडल के सदस्यों ने किया और कार्यक्रम के उपरांत समाज के सभी उपस्थितजनों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।