
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के पास से 6.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में कई तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान की टीम में नहर पटरी, गुर्जर बस्ती के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 6.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी की पहचान शाकिर पुत्र जाबिर निवासी मोहल्ला झाड़ान, पीठ बाजार, कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना ज्वालापुर लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 406/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, आवश्यक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बरामदगी…….
6.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक
गिरफ्तारी करने वाली टीम….
बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान
हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र
कांस्टेबल दिनेश कुमार