देहरादून

“भारी बरसात में ग्राउंड जीरो पर राजधानी के पुलिस कप्तान, रेस्क्यू में जुटी पुलिस..

थानेदारों को 24 घन्टे क्षेत्र में सक्रियता की हिदायत, नदी का पुश्ता टूटा, दो मकान क्षतिग्रस्त, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: आसमान से बरस रही मूसलधार बारिश के बीच देहरादून के हालात बिगड़ने लगे हैं। देर रात से जारी बारिश से शहर की नदियां-नाले उफान पर हैं, कई इलाकों में पानी भर चुका है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए। नेहरू कॉलोनी में रिस्पना नदी का पुश्ता अचानक टूट गया, जिससे दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के आदेश दिए। उन्होंने आसपास के लोगों से नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी।एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने, संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करने और लाउडस्पीकर से लोगों को चेतावनी देने के निर्देश दिए। पुलिस टीमों को राहत व बचाव उपकरणों के साथ तैयार रखा गया है, ताकि किसी भी आपदा संबंधी सूचना पर सेकंडों में रिस्पांस किया जा सके।बरसात के चलते रिस्पना और बिंदाल नदियों के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने भीड़भाड़ और खतरे वाले स्थानों पर आवाजाही सीमित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!