हरिद्वार

हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष: हरिद्वार प्रेस क्लब में हुआ भव्य द्विशताब्दी उत्सव..

नवजागरण युगीन पत्रकारिता पर हुई गोष्ठी, दिग्गज पत्रकारों और संतों ने साझा किए विचार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हिंदी पत्रकारिता की 200वीं वर्षगांठ पर प्रेस क्लब हरिद्वार में रविवार को भव्य द्विशताब्दी समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रास बिहारी ने कहा कि आज की पत्रकारिता का स्वरूप बदल चुका है और यह पूंजी आधारित हो गई है, जबकि 1826 में इसकी शुरुआत जनहित के मिशन के रूप में हुई थी। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने पत्रकारिता को समाज के विश्वास का आधार बताते हुए कहा कि इसका धर्म निभाना आसान नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे ने उदंत मार्तण्ड के संस्थापक पंडित जुगल किशोर शुक्ल के योगदान को याद किया, जबकि विजयदत्त श्रीधर ने प्रेस क्लब के 39 वर्षों की सक्रियता को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष की माला और गंगाजल भेंटकर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेशचंद शास्त्री, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुनील जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, प्रमोद शर्मा, विजयपाल बघेल, जगदीश लाल पाहवा, विमल कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर मौजूद रहे। संयोजक गुलशन नैय्यर, डॉ. शिवा अग्रवाल, डॉ. अजीत तोमर, काशीराम सैनी, मुदित अग्रवाल, नरेश दीवान शैली, ललितेंद्र नाथ, अमित गुप्ता, दीपक नौटियाल, विक्रम छाछर, नरेश गुप्ता, लव शर्मा, नवीन चौहान, सूर्यकांत बेलवाल, दयाशंकर वर्मा, शिवांग अग्रवाल, डॉ. मनोज सोही, प्रकाशचंद जोशी, केके पालीवाल, राजकुमार, प्रदीप गर्ग, मयूर सैनी, अश्वनी अरोड़ा, मनोज खन्ना, कुमकुम शर्मा, निशा शर्मा, सुभाष कपिल, बृजेंद्र हर्ष, ब्रजपाल सिंह, राव रियासत पुंडीर, एमएस नवाज, गोपाल कृष्ण पटुवर, शिवप्रकाश, विकास चौहान, रूपेश वालिया, सुनील मिश्रा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, मेहताब आलम, राधेश्याम विद्याकुल, संजय रावल, आदेश त्यागी, गोपाल रावत, अविक्षित रमन, संजय आर्य, बालकृष्ण शास्त्री, राहुल वर्मा, डॉ. परविंदर कुमार, संजीव शर्मा, प्रतिभा वर्मा, संदीप शर्मा, रामेश्वर गौड़, त्रिलोकचंद भट्ट, तनवीर अली, राजकुमार, प्रदीप गर्ग, मयूर सैनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!