
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सीधी मॉनिटरिंग और ताबड़तोड़ पुलिस एक्शन ने धनपुरा पथरी सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्त में ला दिया है। मुख्य आरोपी अरविन्द को पुलिस पहले ही 15 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे भेज चुकी थी, जबकि शेष दो आरोपितों को भी पुलिस ने दबोच लिया। जांच में दोनों के नाबालिग होने की पुष्टि हुई,
जिसके बाद उन्हें मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के तहत संरक्षण में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कप्तान की निगरानी में चला ऑपरेशन…..
पथरी थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामले में कप्तान डोबाल ने शुरू से ही कार्रवाई पर पैनी नजर रखी और टीम को सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि घटना को किसी भी तरह धार्मिक रंग देने का प्रयास न किया जाए, हर पीड़ित को न्याय दिलाना ही प्राथमिकता है।
क्या है मामला….
बीती 9 अगस्त को धनपुरा पथरी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि गांव के ही अरविन्द व दो अन्य युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास एक सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकड़े जाने के डर से मकान की छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती है। इस शिकायत पर थाना पथरी में मुकदमा दर्ज हुआ।
मुख्य आरोपी पहले ही जेल भेजा गया…..
शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी अरविन्द को अगले ही दिन गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था।नाबालिग बोर्ड के सामने पेशी की तैयारी….
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि नाबालिग पाए गए दोनों किशोरों को नियमानुसार संरक्षण में लेकर मा. किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।पुलिस टीम….
1:- वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी
2:- महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा
3:- कांस्टेबल जयपाल चौहान
4:- कांस्टेबल मुकेश चौहान