उत्तराखंड

“गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग पर टनकपुर में बरसा सुराज सेवा दल, एसडीएम से तीखी नोकझोंक..

अध्यक्ष रमेश जोशी बोले, जनता के धैर्य की परीक्षा ली तो चंपावत से देहरादून तक जाएगी जनांदोलन की आग, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
टनकपुर: गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में माहौल गरमा गया। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन इस दौरान उनकी एसडीएम से तीखी बहस हो गई।जोशी ने गुस्से में कहा कि “राज्य बनने के 25 साल बाद भी राजधानी का फैसला लटकाना जनता के साथ धोखा है। सत्ता में बैठे लोग सिर्फ बयान देते हैं, जमीन पर कुछ नहीं करते। गैरसैण स्थाई राजधानी बनने से ही पहाड़ बचेगा और पलायन रुकेगा, लेकिन आप लोग जानबूझकर टाल रहे हैं।” एसडीएम ने सरकारी प्रक्रिया और उच्च स्तर के निर्णय का हवाला दिया, जिस पर जोशी और भड़क उठे—“जनता के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए, वरना आंदोलन की आग चंपावत से देहरादून तक जाएगी।” कुछ देर तक दोनों के बीच तेज नोकझोंक होती रही। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ बहस सुनने के लिए जुट गई। ज्ञापन में आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा, टनकपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने और नगर पालिका में ईओ व चेयरमैन के बीच सामंजस्य बनाने जैसी मांगें भी शामिल थीं। जोशी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गैरसैण को राजधानी बनाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन शुरू करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!