हरिद्वार

“सुराज सेवा दल ने फूंका नैनीताल डीएम-एसएसपी का पुतला, हत्याओं और चुनावी बवाल पर सवाल..

हरिद्वार में किया विरोध प्रदर्शन, लचर कानून-व्यवस्था के लगाए आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
हरिद्वार : सुराज सेवा दल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में नैनीताल के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पुतला दहन किया। नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जनता की सुरक्षा और न्याय की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में हुई घटनाओं ने पूरे समाज को डरा दिया है। उन्होंने तीन घटनाओं का विशेष रूप से जिक्र किया।
—————————————-
योग प्रशिक्षिका ज्योति मर्स की संदिग्ध मौत….35 वर्षीय महिला का कमरे में मृत पाया जाना, पोस्टमार्टम में सिर पर चोट और श्वासरोध की पुष्टि। आरोप है कि इसके बावजूद प्रशासन की कार्रवाई सुस्त है।
—————————————-
11 वर्षीय अमित मौर्य की हत्या….गला घोंटने के बाद शव के अंग अलग-अलग स्थानों पर छिपाना और आरोपी द्वारा तंत्र-मंत्र का बहाना बनाकर अपराध छुपाने की कोशिश हुई। पुलिस की उदासीनता से जनाक्रोश बढ़ा।
————————————-
जिला पंचायत चुनाव में हमला व अपहरण….आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण और नेता प्रतिपक्ष पर हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बावजूद कार्रवाई में देरी। प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि “हल्द्वानी की हत्याएं और पंचायत चुनाव के दौरान की घटनाएं यह साफ दिखाती हैं कि प्रशासन और पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर हमले और अपहरण ने लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है। यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सुराज सेवा दल व्यापक आंदोलन करेगा और दोषियों की जिम्मेदारी तय कराएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का आंदोलन केवल न्याय और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। “अपराधियों को बचाने वाले अफसरों की जवाबदेही तय होगी, जनता अब चुप नहीं बैठेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में रमेश जोशी, अजय मोरिया, आतिश मिश्रा, सोनम जावेद, जमाल, अभिजीत, अमरीश, इंतजार, रईस, नफीस, राजू मिश्रा, मुंतज़िर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »